मंगलायतन विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल द्वारा ‘‘ऑन कैंपस और ऑफ कैंपस अवसरों के लिए प्लेसमेंट तैयारी’’ पर एक वेबिनार का आयोजन किया। इस वेबिनार का उद्देश्य छात्रों को जॉब की प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक ज्ञान और रणनीतियों से सुसज्जित करना था। वक्ताओं ने कैंपस प्लेसमेंट के दौरान विभिन्न चक्र और प्रक्रियाओं, प्लेसमेंट के लिए तैयारी करने की रणनीतियों और रोडमैप के साथ ही कंपनियों से नवीनतम कौशल अपेक्षाओं की गहरी समझ प्रदान की।
वेबिनार में उद्योग विशेषज्ञ टैलेंट बैटल के निदेशक अजिंक्य कुलकर्णी शामिल थे। उन्होंने रिज्यूम बनाना, साक्षात्कार तकनीकों और प्रभावी जॉब तलाश करनेे की रणनीतियों पर अपनी बहुमूल्य अंतर्दृष्टि साझा की। परस्पर संवाद सत्र में आकर्षक प्रश्नोत्तरी दौर शामिल रहा। जिससे प्रतिभागियों को अपनी शंकाओं को दूर करने और विषय वस्तु की गहरी समझ प्राप्त करने का अवसर मिला। कार्यक्रम में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। डा. विपिन कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय का ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल विद्यार्थियों को व्यापक करियर मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। विद्यार्थियों के हित में आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।