मंगलायतन विश्वविद्यालय में अकादमिक परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने की। विश्वविद्यालय के गंगा ब्लॉक स्थित कुलपति सभागार में हुई बैठक में 20 एजेंडाज पर चर्चा हुई। बैठक में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कार्यक्रमों, छात्रों के हितों और शोध गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के प्रारंभ में कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने सदस्यों का परिचय कराया और अकादमिक परिषद के सदस्यों का अभिनंदन करते हुए बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की। वहीं, डीन एकेडमिक प्रो. अब्दुल वदूद सिद्दीकी ने आगामी प्रस्तावित…
Read MoreMonth: June 2024
बीएलएस कार्यक्रम में दिया ज्ञान व कौशल का प्रशिक्षण
मंगलायतन विश्वविद्यालय के मंगलायतन आयुर्वेदा मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर द्वारा बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, प्राध्यापकों व कर्मचारियों को ज्ञान और कौशल से प्रशिक्षित करने के लिए था। कार्यक्रम में अचानक हृदय गति रुकने (कार्डियक अरेस्ट) की स्थिति में प्राथमिक मदद प्रदान करने की आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। डा.फैज खान ने कार्यक्रम में कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) तकनीक का उपयोग करने सहित बीएलएस के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। नेहा कुशवाहा और एनएसएस के प्रतिभागियों ने डमी…
Read Moreपौधे लगाने से मिलेगा स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण: प्रो. पीके दशोरा
मंगलायतन विश्वविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस दौरान हरियाली को बढ़ावा देने के पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने और आने वाली पीढ़ियों के बेहतर भविष्य के लिए काम करने का संदेश दिया गया। विश्वविद्यालय परिसर में शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधे रोपित किए। कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने विद्यार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि पर्यावरण हमारी जिम्मेदारी है और हमें…
Read More