कृत्रिम बुद्धिमत्ता नहीं ले सकती मानव बुद्धिमता का स्थान

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उद्योग क्षेत्र के दो प्रमुख वक्ताओं ने डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर की मदद से उद्योग 5.0 के बारे में विचार व्यक्त किए।
कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता कभी भी मानव बुद्धिमता का स्थान नहीं ले सकती, क्योंकि मशीन में भावनाएं नहीं होतीं। प्रति कुलपति प्रो. सिद्दी विरेशम ने कहा कि इस प्रकार के अतिथि व्याख्यानों से विद्यार्थियों में ज्ञान का विकास होता है। वक्ता इं. अनुज कुमार सक्सेना ने थ्रीडी प्रिंटिंग और सीआरईओ 10.0 के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही बहुराष्ट्रीय कंपनियों में जॉब प्लेसमेंट के संबंध में बताया। वक्ता इं. हेमलता भास्कर ने उद्योग में आईओटी, साइबर सुरक्षा, क्लाउड कंप्यूटिंग के साथ ही उद्योग क्षेत्र में विभिन्न महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयरों के उपयोग की जानकारी दी। सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग में भविष्य कैसे बना सकते हैं यह भी विद्यार्थियों ने जाना। निदेशक इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी डा. किशन पाल सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समन्वयक अवतार सिंह कुंतल, श्वेता भारद्वाज रहीं। इस अवसर पर डा. जावेद वसीम, डा. हरित प्रियदर्शी, कुणाल आदि थे।

Related posts