मंगलायतन विश्वविद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षा का परिणाम है कि यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को देश के प्रसिद्ध संस्थानों में बेहतरीन नौकरियां मिल रही हैं। विश्वविद्यालय परिसर में पधार कर पावना इंडस्ट्रीज, क्लाउडशॉप टेक्नोलॉजीज, एचडीएफसी बैंक, सोर्स शाॅफ्ट साल्यूनशन, कोणार्क पॉलीटूबस, गेनर्स इंडिया आदि कंपनियों ने सामूहिक चर्चा तथा साक्षात्कार के माध्यम से विद्यार्थियों का चयन किया। कोर्स पूरा होने के साथ ही जाॅब मिलने पर चयनित विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी स्पष्ट झलक रही थी। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल की ओर से कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की गई थी। जिसमें 47 छात्र व छात्राओं को जॉब मिली है। कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर छात्रों के समग्र विकास को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यहां कौशल का समावेश करके राष्ट्र की युवा पीढ़ी को विभिन्न व्यवसायों के लिए तैयार किया जाता है। जिससे विद्यार्थियों को बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। ट्रेनिंग प्लेसमेंट अधिकारी डा. विपिन कुमार ने बताया कि आगे भी प्लेसमेंट का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं प्रति कुलपति प्रो. सिद्दी विरेशम, कुलसचिव बिग्रेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, प्रो. राजीव शर्मा, प्रो. आरके शर्मा, प्रो. केपी सिंह, डा. राजेश उपाध्याय, डा. जावेद वसीम आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चयनित विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।