मंगलायतन विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ पेरामैडिकल साइंस में पेरामैडिकल मीट अप का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में विभाग के सीनियर विद्यार्थियों ने अपने जूनियर्स के साथ खूब धमाल मचाया। कार्यक्रम में किसी ने गीत गाकर अपनी प्रतिभा दिखाई तो किसी ने भाव नृत्य की प्रस्तुति दी। रैंप पर जूनियर्स ने वाॅक कर अपना परिचय दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सामने प्रति कुलपति प्रो. सिद्दी विरेशम ने दीप प्रज्वलित करके किया। उन्होंने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रौद्योगिकी के दौर में स्वयं को सिद्ध करना चुनौतीपूर्ण हो गया है। जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अपने चुने हुए क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा ज्ञान प्राप्त करें। प्रो. आरके शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी देश के कर्णधार एवं भविष्य में विकास के स्तंभ होते हैं। कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर जोहिब व मिस फ्रेशर ऐडेला को चुना गया। वहीं मिस्टर अटाइअर वरुन व वेस्ट परफोर्मस निखिल रहे। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक की भूमिका में अनुराधा यनामला व डा. धीरेंद्र सिंह रहे। संयोजक विभागाध्यक्ष मीनाक्षी बिष्ट व समन्वयक शालिनी सिंह व सलोनी सिंह रही। संचालन याशिका गुप्ता ने किया। विद्यार्थियों में प्रशांत, अमित, कुनाल व नदीम का सहयोग रहा। इस अवसर पर डा. अलका सिंह, जितेंद्र सारस्वत, आकाश दीप, विनोद कुमार, शाहिद फरीदी, वीर प्रताप सिंह आदि थे।