ऑनलाइन कक्षाओं में पढ़ाने के नियमों से प्राध्यापकों का कराया रुबरु

Spread the love

अलीगढ़। ऑनलाइन कक्षाओं में कैमरे के सामने बोलने के कौशल की आवश्यकता होती है। इसके लिए आकर्षक व आत्मविश्वासी होना आवश्यक है। ऑनलाइन कक्षाओं में विषय वस्तु विशेषज्ञ प्रौद्योगिकी का लाभ कैसे उठाएं यह समझाने के लिए मंगलायतन विश्वविद्यालय में शनिवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजन विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन द्वारा किया गया। जिसमें प्रशिक्षकों द्वारा प्राध्यापकों को ऑनलाइन कक्षाओं में पढ़ाने संबंधी नियमों से रुबरु कराया गया।
प्रशिक्षक मनोज चंद्रा व शीतल गिल ने डिजिटल तकनीक व टूल से संबंधित विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होने शिक्षकों को ऑनलाइन शिक्षण संबंधी तकनीकी समस्याओं के समाधान के उपायों को भी विस्तार से समझाया। ओडीएल के निदेशक प्रो. मसूद परवेज ने प्राध्यापकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों के प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार करना और नेतृत्व कौशल का निर्माण करना है। प्रति कुलपति प्रो. सिद्दी विरेशम ने कहा कि दूरस्थ शिक्षा ने विद्यार्थियों की शैक्षणिक जरूरतों को पूरा किया है। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्राध्यापकों का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के आयोजन पर कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला प्राध्यापकों के लिए लाभकारी सिद्ध हुई।

Related posts