अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय में दृश्य एवं कला विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम के अंतिम दिन भी छात्र-छात्राओं का उत्साह कम नहीं था। किसी ने गीत सुनाया तो किया ने नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति दी। प्रदर्शनी में हस्तनिर्मित वस्तुओं के स्टॉल लगाने वाले विद्यार्थियों के सामान की अच्छी बिक्री होने के चलते वह प्रसन्न नजर आए।
विभागाध्यक्ष डा. पूनम रानी ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास में भी सहायक होते हैं। प्रतिभाओं के प्रदर्शन के लिए ये अच्छा प्लेटफार्म है। छात्र-छात्राओं में प्रिया, चंचल ने मेहंदी, फरा, निशा ने इलेक्ट्रॉनिक झालर, शांभवी, ज्योति, मुस्कान, जानवी, लीना, दीक्षा ने सजे हुए दीपक, प्रदीप, पूजा, हिमानी, अभिषेक ने पेंटिंग, शिवेंद्र ने डॉट मंडला आर्ट, लुभाषी, श्रष्टि, वैभवी, खुशी, नन्दनी, मानवी ने बाल हेंगिंग, खुशी, अंबिका, नेहा ने स्वयं तैयार की गई पोशाक की स्टॉल सजाई। वहीं मयंक, मेघा, प्रदीप, विपिन, रजनेश, गुंजन, ज्योति ने खानपान की स्टॉल लगाई। जाह्नवी ने मेरे घर राम आए हैं गीत की प्रस्तुति दी। इन स्टॉल पर दीपोत्सव देखने आए विद्यार्थियों व प्राध्यापकों को खरीदारी करने का अच्छा मौका मिला। एक ही परिसर में विभिन्न प्रकार की सजावट की वस्तुएं उपलब्ध हो गईं। कार्यक्रम समन्वयक विलास पालके व सह-समन्वयक अजय सिंह राठौर रहे। आयोजन में प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत, देवाशीष चक्रवर्ती, उदय सिंह, आरके घोष का सहयोग रहा। इस अवसर पर डा. सोनी सिंह, डा. उन्नति जादौन, डा. प्रेमलता, डा. नियति शर्मा आदि थी।