मंगलायतन विश्वविद्यालय के दृश्य व श्रव्य कला विभाग में सीनियर विद्यार्थियों ने जूनियर्स के लिए फ्रैशर पार्टी का आयोजन किया। उनके अभिनंदन में दी गई फ्रैशर पार्टी में मिस्टर फ्रैशर प्रदीप व मिस फ्रैशर प्रिया को चुना गया। मिस लीना को नृत्य, जानवी को गायन, हबीबा को स्पीच, कशिश व दीक्षा को कविता के लिए पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के समक्ष विभागाध्यक्ष डा. पूनम रानी ने दीप जलाकर की और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। निर्णायक की भूमिका में डा. रामकृष्ण द्योष व डा. प्रेमलता यादव रहे। संचालन विलास पालखे, दीक्षा यादव, उदय सिंह कुशवाह ने किया।
This achievement of Priya and Pradeep is truly a moment of pride for the Visual and Audio Arts department of geometry dash meltdown. This victory not only showcases the artistic skills of the students, but also reflects their hard work and dedication.
I like this website very much, Its a real nice berth to read and get information.Blog monry