मंगलायतन विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने गुलाबी नगरी जयपुर के निम्स विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में सहभागिता की। इसके साथ ही शोध पत्र प्रस्तुत कर पोस्टर प्रतियोगिता में भी भाग लिया।
फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. देव प्रकाश ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस उच्च गुणवत्ता वाले नैदानिक अनुसंधान को बढ़ावा देना विषय पर आधारित थी। अपने अनुभवों को साझा करते हुए विद्यार्थियों ने बताया कि यह कॉन्फ्रेंस हमारे विषय के लिए अत्यंत लाभदायक साबित हुई। देश के ख्यातिप्राप्त विद्वानों की शोध पत्रों के माध्यम से महत्वपूर्ण बात सिद्धांत की दृष्टि से समझ में आई। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। मंगलायतन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों को ज्ञान अर्जित करना चाहिए। कुलसचिव प्रो. दिनेश शर्मा का विशेष योगदान रहा। प्रो. अंकुर अग्रवाल, प्रवक्ता दिपांशु गर्ग, डा. जितेंद्र कुमार ने प्रतिभागियों को बधाई दी। इस अवसर पर महेश मिश्रा, शिवम राजपूत, राहुल कुमार, कौशल पाठक, ज्योति चौधरी आदि मौजूद रहे।
फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. देव प्रकाश ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस उच्च गुणवत्ता वाले नैदानिक अनुसंधान को बढ़ावा देना विषय पर आधारित थी। अपने अनुभवों को साझा करते हुए विद्यार्थियों ने बताया कि यह कॉन्फ्रेंस हमारे विषय के लिए अत्यंत लाभदायक साबित हुई। देश के ख्यातिप्राप्त विद्वानों की शोध पत्रों के माध्यम से महत्वपूर्ण बात सिद्धांत की दृष्टि से समझ में आई। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। मंगलायतन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों को ज्ञान अर्जित करना चाहिए। कुलसचिव प्रो. दिनेश शर्मा का विशेष योगदान रहा। प्रो. अंकुर अग्रवाल, प्रवक्ता दिपांशु गर्ग, डा. जितेंद्र कुमार ने प्रतिभागियों को बधाई दी। इस अवसर पर महेश मिश्रा, शिवम राजपूत, राहुल कुमार, कौशल पाठक, ज्योति चौधरी आदि मौजूद रहे।
Hey There. I found your blog using msn. This is an extremely well written article.
I will make sure to bookmark it and return to read more of your useful info.
Thanks for the post. I will certainly return.
최저가격보장강남가라오케강남가라오케가격정보
최저가격보장강남가라오케강남가라오케가격정보
최저가격보장사라있네가라오케사라있네가격정보
최저가격보장선릉셔츠룸선릉셔츠룸가격정보
최저가격보장강남가라오케강남가라오케가격정보
최저가격보장강남셔츠룸강남셔츠룸가격정보
최저가격보장CNN셔츠룸씨엔엔셔츠룸가격정보
최저가격보장강남룸싸롱강남룸싸롱가격정보