मंगलायतन विश्वविद्यालय के कला विभाग में सीनियर विद्यार्थियों ने अपने जूनियर्स का स्वागत गर्मजोशी के साथ किया। उनके अभिनंदन में क्षिप्रा सभागार में दी गई फ्रेशर पार्टी में मिस्टर फ्रेशर प्रियांशु दुबे और मिस फ्रेशर सुरभि सिंह को चुना गया। वहीं पेपर डांस में अनामिका शर्मा, रैंप वाक में अनुराग व लक्ष्मी, पासिंग द बैलून में हिमांशु विजयी रहे। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के सामने कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा, कुलसचिव प्रो. दिनेश शर्मा, मानवीय संकाय के डीन प्रो. जयंतीलाल जैन, डीन अकादमिक प्रो. उल्लास गुरुदास, प्रो. अंकुर अग्रवाल, डा. पूनम रानी ने दीप प्रज्जवलन करके की। कुलपति ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में किसी ने गीत गाकर अपनी प्रतिभा दिखाई तो किसी ने नृत्य और मिमिक्री की। रैंप पर जूनियर्स ने वाक कर अपना परिचय दिया। निर्णायक की भूमिका में डा. नियति शर्मा, मनीषा उपाध्याय, श्वेता भारद्वाज, डा. हिरा फातिमा, विजया सिंह, योगेश कौशिक रहे। कार्यक्रम समन्वयक विभागाध्यक्ष डा. शगुफ्ता परवीन रहीं। कार्यक्रम में डा. तारिक अनवर, डा. योगेश गुप्ता, डा. हरीश कुमार का सहयोग रहा। संचालन प्रशांत व काजल ने किया। इस अवसर पर डा. श्वाती अग्रवाल, विकास वर्मा, सचिन, कौशांबी, श्रेया, लवलीन, रितिक, पिंकी, यामिनी, चारू, अंकिता, ज्योति, ज्ञानेंद्र आदि मौजूद रहे।
The Top Asbestos Attorneys Tricks For Changing Your Life 0270469