मुस्कान और मेलजोल के साथ सजा स्वागत समारोह — फ्रेशर्स ने जीता सबका दिल

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड साइंसेज़ द्वारा विश्वविद्यालय परिसर के ‘शिप्रा ब्लॉक’ सभागार में एक भव्य फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बी.एससी. (फॉरेंसिक साइंस), बी.एससी. (पी.सी.एम./जेडीबीसी) तथा एम.एससी. (मैथमेटिक्स) के सभी छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे कार्यक्रम का संचालन प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर  श्रेष्ठ उपाध्याय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नवागंतुक छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें गायन, नृत्य तथा हास्य अभिनय प्रमुख रहे। छात्रों ने अपनी प्रतिभाओं से उपस्थित शिक्षकों और वरिष्ठ छात्रों का ध्यान आकर्षित किया।कार्यक्रम के विशेष आकर्षण के रूप में मिस्टर फ्रेशर का खिताब अभिषेक (बी.एससी. फॉरेंसिक साइंस–पहला सेमेस्टर) को प्रदान किया गया, जबकि मिस फ्रेशर का खिताब नेहा (बी.एससी. फॉरेंसिक साइंस–पहला सेमेस्टर) और संजना (बी.एससी. ऑनर्स–पहला सेमेस्टर) को संयुक्त रूप से दिया गया।इस अवसर पर इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड साइंसेज़ की प्रमुख प्रो. मनीषा शर्मा सहित प्रो. वाई.पी. सिंह, डॉ. प्रभात बंसल, डॉ. नीलम सिंह, डॉ. सौरभ गुप्ता, डॉ. मनीष राव, श्रेष्ठ उपाध्याय और डॉ. आशीष कुमार शिक्षकों के रूप में उपस्थित रहे। सभी अध्यापकों ने छात्रों के उत्साह, अनुशासन और सृजनात्मकता की सराहना की।

Related posts