फार्माकोविजिलेंस सप्ताह के तहत जागरूकता रैली का आयोजन

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय के आईबीएमईआर के डिपार्टमेंट ऑफ फार्मेसी में पांचवां राष्ट्रीय औषधि सतर्कता सप्ताह उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है। सप्ताह के तहत सोमवार को जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य संकाय सदस्यों, छात्रों और समाज को दवाओं के सही उपयोग के प्रति जागरूक करना था। रैली को कुलपति और कुलसचिव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने आयुर्वेदिक दवाओं के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक दवाएं दशकों से भारतीय समाज का हिस्सा रही हैं और ये दवाओं की विषाक्तता (ड्रग टॉक्सिसिटी) को कम करने में सहायक हो सकती हैं। कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने समाज में फार्मासिस्टों की भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट समाज के स्वास्थ्य में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्राचार्य प्रो. फवाद खुर्शीद ने छात्रों को स्व-चिकित्सा के खतरों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम प्रो. निशांत कटियार, राम गोपाल सिंह, सुशांत शर्मा, प्रो. उमेश कुमार, प्रो. बृजेश शर्मा, डा. शोभित सिंह राजपूत, डा. रजत गर्ग, अंशु तिवारी, मानसी शर्मा, संस्कृति उपाध्याय, मोहम्मद वामिक, डा. मिस्बाह आदि के सहयोग संपन्न हुआ।

Related posts