गांव बौना में स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा फार्माकोविजिलेंस सप्ताह के तहत स्वास्थ्य जागरूकता गतिविधि का आयोजन किया गया। एनएसएस की पांचवीं इकाई ने गांव बौना में ग्रामीणों के लिए एक स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। शिविर का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल सिंह ने किया। इसमें गांव के लगभग 50 लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। इस दौरान ग्रामीणों का रक्तचाप, शुगर लेवल और बॉडी मास इंडेक्स की जांच की गई। साथ ही उन्हें स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गईं। इस कार्यक्रम में कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, उप कुलसचिव डा. जितेंद्र यादव और कार्यक्रम समन्वयक डा. पूनम रानी भी उपस्थित रहीं। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीणों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें बेहतर जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना था।

Related posts