आयुर्वेद दिवस पर विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली

Spread the love

मंगलायतन आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर ने 10वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर ‘आयुर्वेद जन-जन के लिए, पृथ्वी कल्याण के लिए’ थीम पर जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को आयुर्वेद के महत्व के प्रति जागरूक करना और उन्हें दैनिक जीवन में आयुर्वेदिक दिनचर्या अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
रैली का शुभारंभ कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने किया। उन्होंने आयुर्वेद के सिद्धांतों को अपनाने और स्वस्थ जीवन शैली के महत्व पर जोर दिया। आयोजन प्राचार्य डा. मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में किया गया। रैली के सफल संचालन में डा. अर्पित साह, डा. श्याम आरजे, डा. शिवांश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर डा. राजेश धाकड़, डा. ऋषिकांत, डा. रेखा रानी, डा. वेद प्रकाश, डा. ऐश्वर्या, डा. प्रतिभा, डा. पायल और अस्पताल के सभी कर्मचारियों के बीएएमएस के विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली में प्रतिभागियों ने आयुर्वेद के संदेशों वाली तख्तियां लेकर क्षेत्र में जागरूकता फैलाई। आयोजन जन सामान्य को आयुर्वेद के प्रति जागरूक करने और इसके वैश्विक लाभों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।

Related posts