मंगलायतन विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की इकाई-चार के अंतर्गत “एक पेड़ मां के नाम” पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों और शिक्षकों ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह व प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत ने शुभकामनाएं प्रेषित कीं। कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डा. पूनम रानी, कार्यक्रम अधिकारी डा. नियति शर्मा, डा. उन्नति जादौन, डा. शालू अग्रवाल, डा. सुजीत महापात्रा एवं डा. दीपिका बांदिल उपस्थित रहे। पौधरोपण में स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इसमें शिव शंकर, ध्रुव कुमार, संजीत कुमार, कृष्णकांत, यश यादव आदि शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली के महत्व से विद्यार्थियों को जोड़ना और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देना रहा।
मंविवि में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत किया पौधरोपण
