राष्ट्रीय औषधि सतर्कता सप्ताह के तहत हुई क्विज प्रतियोगिता

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय के आईबीएमईआर के डिपार्टमेंट ऑफ फार्मेसी में पांचवां राष्ट्रीय औषधि सतर्कता सप्ताह उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है। इस वर्ष का विषय “आपकी सुरक्षा बस एक क्लिक दूररू रिपोर्ट करें पीवीपीआई को” रखा गया है। कार्यक्रम के प्रथम चरण में दवा सुरक्षा एवं प्रतिकूल औषधि प्रतिक्रिया रिपोर्टिंग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्राचार्य डा. फवाद खुर्शीद ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया और उनकी सक्रिय भागीदारी की सराहना की। वहीं डा. उमेश कुमार ने स्व-औषधि सेवन से बचने की अपील की और फार्माकोविजिलेंस की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डा. निशांत कटियार, डा. सोभित सिंह राजपूत, डा. बृजेश शर्मा, डा. रजत गर्ग, रामगोपाल सिंह, सुशांत शर्मा, अंशु, मानसी शर्मा, संस्कृति एवं मोहम्मद वामिक का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में भावी फार्मासिस्टों में दवा सुरक्षा के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी का भाव जाग्रत किया गया।

Related posts