ग्रामीण विकास के लिए नशा मुक्ति व स्वच्छता बने जीवन का हिस्सा

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय के समाज सेवी समूह कदम और परिमार्जन फाउंडेशन द्वारा रेलटेल कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से गांव लोहवन में भव्य जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को नशा उन्मूलन, स्वास्थ्य, जल संरक्षण और स्वच्छता के महत्व से अवगत कराना था। रैली का शुभारंभ ढोल-नगाड़ों और गगनभेदी नारों के साथ हुआ, जिसने पूरे गांव में उत्साह का माहौल बना दिया।


स्वयंसेवकों ने गांव की गलियों में भ्रमण कर ग्रामीणों को संदेश दिया और घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर ग्रामीणों को शपथ भी दिलाई गई कि वे नशे से दूर रहेंगे, स्वास्थ्य और स्वच्छता को प्राथमिकता देंगे तथा जल संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम का संचालन रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि सतेंद्र, परिमार्जन फाउंडेशन की अध्यक्ष सीमा माथुर, सचिव गजानंद प्रसाद शर्मा, जीएम बीएस उपाध्याय, सहसचिव आसिफ आजमी, सदस्य अरुण गुप्ता के नेतृत्व में हुआ। मुख्य अतिथि डा. सोनी सिंह ने नशे जैसी बुराई के खिलाफ एकजुट होकर समाज को नई दिशा देने का आह्वान किया। अन्य वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण विकास तभी संभव है जब समाज नशामुक्त हो, लोग स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाएं और जल संरक्षण को भविष्य की सुरक्षा मानकर कार्य करें। वहीं ग्रामीणों ने इस अभियान का स्वागत करते हुए इसे समय की मांग बताया और आयोजकों का आभार व्यक्त किया। स्वयंसेवकों को फाउंडेशन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजकों ने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे।

Related posts