मंगलायतन विश्वविद्यालय में हुआ प्री-प्लेसमेंट वार्ता का आयोजन

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में मंगलवार को एडटेक कंपनी प्लेनेट स्पार्क द्वारा प्री-प्लेसमेंट टॉक का आयोजन किया गया। सत्र को एचआर एसोसिएट प्रज्ञा गौतम ने संबोधित करते हुए कंपनी के मिशन और विजन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कंपनी किस तरह ऑनलाइन शिक्षा में नवाचार कर रही है। नए स्नातकों के लिए उपलब्ध पदों और भर्ती के दौरान अपेक्षित योग्यताओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हम ऐसे युवाओं की तलाश करते हैं जिनमें मजबूत संवाद कौशल, समस्या समाधान की क्षमता और शिक्षा व तकनीक के प्रति जुनून हो। सत्र के दौरान विद्यार्थियों ने चयन प्रक्रिया, जॉब प्रोफाइल और करियर को लेकर सवाल पूछे और अपने संदेह दूर किए। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के डायरेक्टर डा. अर्शी मलिक ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को उद्योग की वास्तविकताओं से जोड़ने और उन्हें प्रतिस्पर्धी पेशेवर दुनिया के लिए तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डा. विपिन कुमार ने बताया कि प्री-प्लेसमेंट टॉक विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। इसके तहत विद्यार्थियों को अकादमिक और उद्योग जगत के बीच सेतु प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

Related posts