एनएसएस स्वयं सेवकों ने गांव मोहकमपुर में बांटे राष्ट्रीय ध्वज

Spread the love

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मंगलायतन विश्वविद्यालय के प्रबंधन एवं वाणिज्य संस्थान तथा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की तृतीय व चतुर्थ इकाई की ओर से दो दिवसीय तिरंगा वितरण समारोह का आयोजन निकटवर्ती गांव मोहकमपुर में किया गया। इस अवसर पर स्वयं सेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डा. नियति शर्मा, डा. उन्नति जादौन व प्राध्यापिका डा. दीपिका बांदिल के नेतृत्व में ग्रामीणों को ध्वज वितरित किए तथा ‘हर घर तिरंगा’ पहल के महत्व को समझाया। उन्होंने लोगों को राष्ट्रध्वज के सही उपयोग और सम्मान से जुड़े नियमों के बारे में भी जानकारी दी। डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा, प्रो. अनुराग शाक्य व कार्यक्रम समन्वयक डा. पूनम रानी ने इसे राष्ट्र प्रेम और एकता की भावना को मजबूत करने वाली पहल बताया। वहीं, कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह व परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने स्वयं सेवकों की सराहना करते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

Related posts