मंगलायतन विश्वविद्यालय में पीएचडी कोर्स वर्क 2025 की परीक्षाएं बुधवार से प्रारंभ हो गई हैं। यह परीक्षाएं आगामी 18 जुलाई तक चलेंगी। पहले दिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुचारु परीक्षा संचालन के लिए व्यापक प्रबंध किए थे।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, डीन रिसर्च प्रो. रविकांत एवं डायरेक्टर रिसर्च प्रो. अशोक पुरोहित ने परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने परीक्षा कक्षों में बैठने की व्यवस्था, निगरानी प्रणाली तथा प्रश्नपत्र वितरण की प्रक्रिया का अवलोकन किया। परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने बताया कि सभी शोधार्थियों को समय से प्रवेश पत्र जारी कर परीक्षा से जुड़ी समस्त जानकारी भी उपलब्ध कराई गई थी, जिससे शोधार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। डीन रिसर्च ने बताया कि यह परीक्षाएं उन शोधार्थियों के लिए आयोजित की जा रही हैं जिन्होंने दिसंबर 2025 में पीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश लिया था। परीक्षा का आयोजन निर्धारित मानकों के अनुरूप हो रहा है। परीक्षाओं के सुचारू संचालन पर कुलपति प्रो. पीके दशोरा एवं कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने सभी शोधार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा परीक्षा समिति के प्रयासों की सराहना की।
मंगलायतन विश्वविद्यालय में पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षाएं प्रारंभ
