मिस फ्रेशर बनी सौम्या व मिस इवनिंग मारिया

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग में सीनियर विद्यार्थियों ने अपने जूनियर्स का स्वागत गर्मजोशी के साथ किया। उनके अभिनंदन में शिप्रा सभागार में दी गई फ्रेशर पार्टी में मिस फ्रेशर सौम्या को चुना गया। वहीं मिस इवनिंग मारिया को चुना गया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के सामने प्रो. राजीव शर्मा, प्रो. अनुराग शाक्य ने दीप प्रज्वलित करके की। विभागाध्यक्ष प्रो. आरके शर्मा ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में किसी ने गीत गाकर अपनी प्रतिभा दिखाई तो किसी ने नृत्य। रैंप पर जूनियर्स ने वाॅक कर अपना परिचय दिया। निर्णायक की भूमिका में डा. उन्नति जादौन, डा. शारदा दुबे रहे। कार्यक्रम समन्वयक डा. सौरभ मिश्रा व डा. आफरीन खानम रहे। कार्यक्रम में रोहित, वंश, निधि, शगुन, आयुषि, हर्ष, गुंजन, साक्षी का सहयोग रहा। संचालन कनिष्का व राजिया ने किया। इस अवसर पर डा. सोनी सिंह, डा. पूनम रानी, डा. अरवाव हुसैन आदि थे।

Related posts