वेबिनार में विद्यार्थियों ने जाने करियर के अवसर

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल (टीएंडपी) द्वारा रियर के अवसर और प्लेसमेंट विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया। वेबिनार में उद्योग विशेषज्ञों और पूर्व छात्रों के ज्ञानवर्धक सत्र शामिल थे, जिन्होंने अपने अनुभव साझा किए और विभिन्न विषयों पर बहुमूल्य सलाह दी।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में एसोसिएट कंसलटेंट सुमेधा वालिया, आईबीएम के सीनियर इन्वेंटर गौरव अरोड़ा, इन्फो एज इंडिया लिमिटेड की सीनियर वाइस प्रेसीडेंट मीतू अरोड़ा रही। वक्ताओं ने जॉब मार्केटिंग में आगे बढ़ने, प्रभावी बायोडाटा और कवर लेटर लेखन, साक्षात्कार की तैयारी और तकनीक, करियर पथ और उद्योग रुझान के साथ ही नेटवर्किंग रणनीतियां आदि विषयों पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के प्रतिभागियों ने जॉब में अंतर्दृष्टि प्राप्त करने और करियर की सफलता के लिए व्यावहारिक सुझाव सीखने के अवसर की सराहना की। टीएंडपी सेल प्रभारी डा. विपिन कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों को कैरियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय प्रतिबद्ध है।

Related posts