मंगलायतन विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद की बैठक कुलपति प्रो. पीके दशोरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। गंगा ब्लॉक के कुलपति सभागार में हुई बैठक में 25 से अधिक एजेंडा पारित किए गए। बैठक के प्रारंभ में कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने सदस्यों का परिचय कराया और अकादमिक परिषद के सदस्यों का अभिनंदन करते हुए बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की। वहीं, डीन एकेडमिक प्रो. अब्दुल वदूद सिद्दीकी ने पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णयों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में परिषद के सदस्यों ने कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की और अपने-अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किए।
कुलपति ने कहा कि हम राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अपनाकर ग्रामीण क्षेत्र में उच्च शिक्षा की दिशा में बेहतर प्रयास करके शिक्षा की दशा में सुधार कर रहे हैं। बैठक में अकादमिक गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। आयुर्वेदिक कॉलेज व अनुसंधान केंद्र के शैक्षिक कैलेंडर पर विचार किया गया। डीडीओई प्रो. मसूद परवेज ने विश्वविद्यालय में संचालित ऑनलाइन व दूरस्थ शिक्षा के कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए विस्तृत जानकारी साझा की। 2022-23 में डिप्लोमा, यूजी, पीजी, कार्यक्रमों में पात्र उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र व पदक प्रदान करने पर चर्चा की गई। वहीं आगामी दीक्षांत समारोह में पश्चिमी पोशाक के स्थान पर भारतीय पोशाक को स्थान देने की सहमति बनी। बैठक में मुख्य रूप से एएमयू के प्रो. उबैदुल्ला बुखारी, पूर्व डीन एफईएस प्रो. आरिफ सुहेल शामिल हुए। दोनों अतिथियों का स्वागत किया गया। बैठक में परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, प्रो. रविकांत, प्रो. राजीव शर्मा, प्रो. आरके शर्मा, प्रो. कुमुदिनी पवार, प्रो. वाईपी सिंह, प्रो. अशोक पुरोहित, प्रो. सिद्धार्थ जैन, प्रो. सौरभ कुमार, प्रो. अंकुर अग्रवाल, प्रो. सुनील गुप्ता, डा. राजेश उपाध्याय, डा. संतोष गौतम, डा. पूनम रानी, डा. हैदर अली, डा. अशोक उपाध्याय, डा. श्वाती अग्रवाल, डा. दीपशिखा सक्सेना, जितेंद्र यादव, मोहन माहेश्वरी आदि सहित विभिन्न विभागों के डीन एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।