शिक्षा ग्रहण करने के लिए कोई उम्र नहीं होती: डा. पंकज मित्तल

Spread the love

-मंगलायतन विश्वविद्यालय में हुआ नौ वें दीक्षांत समारोह का आयोजन
– 1405 विद्यार्थियों को प्रदान की गई डिग्रियां, नौ को स्वर्ण व 10 को रजत पदक मिले
– 808 स्नातक, 322 स्नातकोत्तर, 208 डिप्लोमा, 50 पीजी डिप्लोमा, तीन ब्रिज कोर्स और 14 पीएचडी छात्रों को डिग्रियां
अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय का नौवां दीक्षांत समारोह मंगलवार को मुख्य सभागार में संपन्न हुआ। दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी की महासचिव डा. (श्रीमती) पंकज मित्तल रही। वहीं, मंविवि के कुलाधिपति, प्रख्यात पत्रकार, शिक्षाविद अच्युतानंद मिश्र, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय, मंविवि के चेयरमैन हेमंत गोयल और गुरूजी ऋषि राज महाराज भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के सामने दीप जलाकर किया गया। इसके बाद छात्राओं ने कुल गीत की प्रस्तुति दी। कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। समारोह में 1405 विद्यार्थियों को डिग्रीयां, नौ को स्वर्ण व 10 को रजत पदक प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि भारतीय विश्वविद्यालय संघ की महासचिव श्रीमती पंकज मित्तल ने सभी पदक प्राप्त करने वाले और डिग्री धारकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज जॉब चाहिए तो कुछ खास करने की आवश्यकता है। प्रश्न का उत्तर याद करने व लिखने का समय चला गया। एनईपी 2020 के बाद शिक्षण पद्धति में काफी परिवर्तन आएगा। शिक्षा ग्रहण करने के लिए कोई उम्र नहीं होती। अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडित सिस्टेम से अब आपको पढ़ने के लिए विद्यालय जाने की जरूरत नहीं है। आपको सिर्फ एक कंप्यूटर व इंटरनेट की आवश्यकता है। आप कहीं भी बैठकर ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं। भविष्य में भारतीय विश्वविद्यालय में डिग्री के लिए नहीं कोर्स के लिए दाखिले लेंगे। कोर्स में अर्जित किए गए क्रेडिट के आधार पर आपको डिग्री मिलेगी। अब आधुनिक शिक्षा का उद्देश्य डिग्री के साथ ज्ञान भी अर्जित करना होगा। कई देशों में विद्यार्थी घर पर पढ़कर आते हैं और कक्षा में चर्चा करते हैं। यह यहां भी लागू होना चाहिए। उन्होंने समय के साथ शिक्षण पद्धति में भी बदलाव लाने की सलाह दी। उन्होंने अंत में शेर सुनाते हुए कुछ लोग थे जो वक्त के सांचे में ढल गए, कुछ लोग थे जो वक्त के सांचे बदल गए के साथ अपना वक्तव्य समाप्त किया।
मंगलायतन विवि में शिक्षा कक्षा तक सीमित नहीं
कुलाधिपति अच्युतानंद मिश्र ने स्नातकों को बधाई देते हुए कहा कि मंगलायतन विश्वविद्यालय में शिक्षा कक्षा तक सीमित नहीं है। यहां ऐसा वातावरण बनाने का प्रयास करते हैं जो नवाचार, रचनात्मकता और महत्वपूर्ण सोच को बढ़ावा दे। व्यापक पाठ्यक्रम के माध्यम से हम अकादमिक दक्षता विकसित करने के साथ नेतृत्व, संचार और समस्या समाधान जैसे आवश्यक जीवन कौशल भी विकसित करते हैं। हम छात्रों को कौशल के साथ सशक्त बनाकर उन्हें राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में सार्थक योगदान देने के लिए तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इक्कीसवीं शताब्दी शिक्षा संस्थानों को सही दिशा एवं नेतृत्व के लिए देखी जाती है। यह भारत के लिए एक नए अध्याय की तरह है। हम एक विकसित समाज बनने के लिए अग्रसर है। उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि विद्यार्थी काल में आपने जो ज्ञान प्राप्त किया है, उसे अपनाएं, लेकिन यह भी याद रखें कि शिक्षा कक्षा की सीमाओं से बहुत आगे तक फैली हुई है। आजीवन सीखने की भावना को अपनाएं, क्योंकि यह तेजी से बदलती दुनिया में प्रासंगिक बने रहने की कुंजी है। सफलता केवल पेशेवर उपलब्धियों से ही नहीं बल्कि दूसरों के जीवन पर आपके सकारात्मक प्रभाव से भी मापी जाती है। आप एक अपार संभावनाओं वाले विश्व में कदम रख रहे है। आज प्रांगण से विदा लेते समय अपने ज्ञान को इस प्रकार विनम्रता के साथ धारण करें कि समाज के कमजोर लोगों की यथा संभव मदद करेगें।
न्यायसंगत समाज का मार्ग करते हैं प्रशस्त
दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और डिग्री प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय का आदर्श वाक्य ‘विश्व ज्ञाने प्रतिष्ठातम’ है जिसका अर्थ है कि ब्रह्मांड ज्ञान में स्थापित है और मेरा मानना है कि आज स्नातक होने वाले सभी छात्र भविष्य में ज्ञान के विस्तार में योगदान देंगे। ये सभी ब्रांड एंबेसडर होंगे और मातृ संस्था और मंगलायतन विश्वविद्यालय के झंडे को ऊंचा रखेंगे। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मंगलायतन विश्वविद्यालय को पहले चक्र में ही राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद द्वारा ए प्लस ग्रेड से मान्यता दी गई है। हमें इस उल्लेखनीय उपलब्धि को प्राप्त करने वाला क्षेत्र का पहला निजी विश्वविद्यालय होने पर गर्व है। ।़ ग्रेड विश्वविद्यालय के छात्रों और फैकल्टी की शैक्षणिक अखंडता और अनुसंधान गतिविधियों के उच्चतम मानकों का प्रमाण है। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय ने सभी स्नातक पाठ्यक्रमों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को अपनाया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने अलीगढ़ जिला प्रशासन के माध्यम से विश्वविद्यालय के पांच संकाय सदस्यों को एनईपी-2020  लागू करने के लिए सम्मानित किया है। हम न केवल अपने विद्यार्थियों के सीखने के अनुभव को समृद्ध करते हैं बल्कि एक अधिक न्यायसंगत समाज का मार्ग भी प्रशस्त करते हैं।
दीक्षांत समारोह में 1405 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गई। जिनमें नो को स्वर्ण पदक, 10 को रजत पदक प्रदान किए गए। 14 पीएचडी के विद्यार्थियों को भी डिग्री प्रदान की गई। मानवीय संकाय के डीन प्रो. जयंतीलाल जैन, डीन इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल एजूकेशन एंड रिसर्च प्रो. अब्दुल वदूद, फैक्लटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर डा. केपी सिंह, फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के डीन प्रो. राजीव शर्मा, फैकल्टी ऑफ लॉ के एचओडी डा. हैदर अली, डीन रिसर्च प्रो. रविकांत ने डिग्री धारकों को प्रस्तुत किया। दीक्षांत समारोह का आयोजन कुलसचिव बिग्रेडियर समरवीर सिंह के नेतृत्व में किया गया। संचालन श्वेता भारद्वाज ने किया। इस अवसर पर ऊषा मार्टिन विवि की कुलपति प्रो. मधुलिका कौशिक, संस्था सदस्य मुकेश गोयल, एमएलसी ऋषिपाल सिंह, संयुक्त कुलसचिव प्रो. दिनेश शर्मा, सौरभ बजाज, विकास चड्डा, मुकेश कुमार जैन, प्रो. कुलदीप शर्मा, सीए अतुल गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी प्रो. गोपाल राजपूत सहित सभी विभागों के डीन, विभागाध्यक्ष व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
समारोह का हुआ लाइव प्रसारण
मंगलायतन विश्वविद्यालय के नौ वें दीक्षांत समारोह का लाइव प्रसारण विश्वविद्यालय के सोशल मीडिया पेज फेसबुक व यूट्यूब पर भी किया किया गया था। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों व अन्य लोगों ने सोशल मीडिया पेज से जुड़कर घर बैठकर व अपने कार्यालयों में दीक्षांत समारोह को देखा।

Related posts

5 Thoughts to “शिक्षा ग्रहण करने के लिए कोई उम्र नहीं होती: डा. पंकज मित्तल”

  1. Hmm is anyone else encountering problems with the pictures on this blog loading?
    I’m trying to determine if its a problem on my end or if
    it’s the blog. Any feed-back would be greatly appreciated.

  2. 81181 806551Hey! Nice stuff, do tell us when you post something like that! 71354

  3. Hi there to all, it’s genuinely a good for me to go to see this website, it includes useful Information.

  4. Hi there! This article couldn’t be written any better!

    Looking at this post reminds me of my previous roommate!

    He continually kept talking about this. I’ll forward this article to
    him. Fairly certain he’ll have a very good read.
    Many thanks for sharing!

  5. 557265 643245I came towards the exact conclusion as effectively some time ago. Wonderful write-up and I is going to be sure to appear back later for much more news. 604975

Leave a Comment