मिशन शक्ति के अंतर्गत कला प्रतियोगिता हुई आयोजित

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई-चार द्वारा कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” रखा गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और संदेशात्मक कला के माध्यम से समाज को जागरूक करने का प्रयास किया।
कार्यक्रम एनएसएस इकाई-चार की कार्यक्रम अधिकारी डा. नियति शर्मा के निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर डा. उन्नति जादौन, डा. रामकृष्ण घोष और उदय कुशवाहा भी उपस्थित रहे। निर्णायकों ने प्रतिभागियों की रचनाओं की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल प्रतिभा को उजागर करती हैं, बल्कि सामाजिक सरोकारों को मजबूत बनाने में भी सहायक होती हैं। प्रतिभागियों ने चित्रों के माध्यम से बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी को मिशन शक्ति के उद्देश्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया गया।

Related posts