विश्वकर्मा जयंती पर मंगलायतन में हवन-पूजन

Spread the love

वैदिक मंत्रोच्चारण,विधिवत पूजा-पाठ और हवन के साथ मंगलायतन विश्वविद्यालय में विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। यांत्रिकी अभियांत्रिकी विभाग,प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी संकाय और इलेक्ट्रिक एंड मेंटिनेंस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के ब्रह्मपुत्र ब्लॉक  स्थित सेंट्रल वर्कशाप में हवन-पूजन  हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा तकनीकी कौशल और निर्माण के देवता है।
वरिष्ठ इलैक्टिसिटी इंजीनियर जितेंद्र कुमार ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करने से तकनीक,व्यापार और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। विश्वकर्मा पूजा के संयोजक प्रो. किशन पाल सिंह ने औजारों और मशीनों की पूजा के प्रावधान के बारे बताया कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा से तकनीकी कौशल में दक्षता आती है और दुर्घटनाओं पर भी अंकुश भी लगता है। मशीनों को साज-सज्जा के साथ पूजा स्थल में पूजा की बेदी को आकर्षक ढंग से सजाया गया। ज्योतिषाचार्य ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा को भोग लगाकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा को विधिवत सम्पन्न किया। इस अवसर पर तकनीकी विषयों की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी खासे उत्साहित नजर आए। विश्वकर्मा पूजा में प्रो. महेश कुमार, डा. श्वेता,डा. सत्यजीत, डा. वरुण, डा. विवेक, अवतार सिंह कुंतल, राजपाल, राजकिरन आदि उपस्थित रहे।

Related posts