स्वयं की सुरक्षा के लिए यातायात के नियमों की जानकारी है जरूरी

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई एक द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर व्याख्यान आयोजित हुआ। अलीगढ़ के यातायात इंस्पेक्टर विनय सागर शुक्ला ने कहा कि यातायात के नियमों को जानना और उन्हें मानना दोनों ही जीवनरक्षक हैं। प्रशिक्षण प्राप्त करके लाइसेंस बनने के बाद ही वाहन चलाए। उन्होंने सड़क के ब्लैक स्पोट, एक्सप्रेस वे, हाइवे आदि के संकेतों का विस्तार से उल्लेख किया। यातायात इंस्पेक्टर विजयपाल सिंह ने दुर्घटनाओं के कारण और निवारण पर कहा कि लापरवाही व नशे का सेवन करने से ज्यादातर दुर्घटनाएं होती हैं। लवानिया फांउडेशन के अध्यक्ष कुलदीप लवानिया ने कहा कि जनसहभागिता और जागरूकता से हम सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाकर जानमाल को बचा सकते हैं। कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने युवा वर्ग से यातायात के नियमों का पालन करने का आह्वान किया। अध्यक्षता डा.पूनम रानी ने की। संयोजक कार्यक्रम अधिकारी मनीषा उपाध्याय रहीं। डा. नियति शर्मा, डा. उन्नति जादौन, डा. दिनेश पांडे, भावना राज, अजय राठौर आदि थे। हर्षित जैन, शुभम, यश जायसवाल, विकास, आदित्य, पूजा, सोमी, क्षमा का सहयोग रहा। संचालन युवराज कुमार ने किया।

Related posts