मंगलायतन विश्वविद्यालय में 17 अप्रैल को लगेगा रोजगार मेला

Spread the love

-2700 नौकरियों के साथ 20 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां लेंगी भाग

युवाओं के करियर को नई उड़ान देने की दिशा में मंगलायतन विश्वविद्यालय ने अनूठी पहल की है। 17 अप्रैल को सुबह 10 बजे से विश्वविद्यालय परिसर में रोजगार मेला (जॉब फेयर) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 20 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी और करीब 2700 नौकरी के अवसर युवाओं को उपलब्ध कराए जाएंगे। यह मेला विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके कौशल और योग्यता के अनुसार उपयुक्त रोजगार दिलाना है। मेले में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, पैरामेडिकल, फार्मेसी, आईटी और वोकेशनल आदि पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

रोजगार मेले में स्नातक, परास्नातक उत्तीर्ण के साथ फाइनल सेमेस्टर के विश्वविद्यालय व बाहरी विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। मेले में पेटीएम, जस्ट डायल, एक्सिस बैंक, ओकाया पावर, पुखराज हेल्थ केयर, थ्री आई इंफोटेक, उज्जीवन बैंक, सोनाटा, एचडीबी, गुडियर आदि कंपनियों के प्रतिनिधि प्रतिभाग करके साक्षात्कार के माध्यम से विद्यार्थियों का चयन करेंगे। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। विद्यार्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। टीएंडपी के डायरेक्टर डा. अर्शी मलिक व प्रभारी डा. विपिन कुमार ने विद्यार्थियों से इस अवसर का भरपूर लाभ उठाने की अपील की है।

Related posts