मंगलायतन विश्वविद्यालय में पुरातन छात्र मिलन समारोह-2025 का आयोजन किया गया। जिसमें भूतपूर्व विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपने पुराने साथियों, प्राध्यापकों के साथ ही विवि परिसर के साथ अपनी यादों को ताजा किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया। तिलक लगाकर व अंगवस्त्र भेंट करके पुरातन छात्रों का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में नृत्य, संगीत, कविता आदि की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
पुरातन छात्र परिषद की अध्यक्षा डा. सोनी सिंह का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत हुआ। निदेशक छात्र गतिविधि डा. मनोज वार्ष्णेय ने विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय की निरंतर प्रतिबद्धता और बुनियादी ढांचे और शैक्षणिक कार्यक्रमों में हालिया प्रगति पर प्रकाश डाला। सहभागियों ने अपने छात्र जीवन के संस्मरण सुनाकर पुरानी यादों को ताजा किया। इसके साथ ही विश्वविद्यालय को विकास के साथ ऊंचाइयों तक कैसे लेकर जाए इस विषय पर विस्तार से चर्चा की। कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव बिग्रेडियर समरवीर सिंह, संयुक्त कुलसचिव प्रो. दिनेश शर्मा ने शुभकामनाएं दी। आयोजन में लव मित्तल, डा. नियती शर्मा, डा. उन्नति जादौन का सहयोग रहा। आभार व्यक्त डा. अर्सी मलिक व संचालन वीर प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर डा. रवि शेखर, डा. अमित उपाध्याय, डा. जावेद वसीम आदि थे।
पुरातन छात्र मिलन समारोह में हुई पुरानी यादें ताजा
