मंगलायतन विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग के सहायक आचार्य लव कुमार ने सह आचार्य डा. मनोज वार्ष्णेय व इलैक्ट्रीकल एंड इलैक्ट्रोनिक इंजीनियरिंग विभाग के सह आचार्य डा. राजेश उपाध्याय के सहयोग से स्वचालित पार्किंग प्रबंधन से संबंधित नई आइडेंटिफिकेशन तकनीक के लिए जर्मन पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय, जर्मनी से अंतरराष्ट्रीय पेटेंट कराया है। यह नई पार्किंग तकनीक स्थान को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने में सहायक होगी, इसके साथ ही पार्किंग के समय और स्थान की पहचान भी सरल होगी। कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, डीन रिसर्च प्रो. रविकांत, डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
लव कुमार ने बताया कि स्टेशन, मॉल, एयरपोर्ट, तीर्थ स्थल के साथ ही अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पार्किंग बड़ी चुनौती होती है। क्योंकि जनसंख्या के साथ वाहनों की संख्या से पार्किंग की समस्या भी गंभीर हुई है। इस तकनीक का उद्देश्य समस्याओं का प्रभावी समाधान प्रदान करना है। उनकी तकनीक में नेटवर्क से जुड़ा एक ऐसा सर्वर शामिल है जो डेटा एनालिटिक्स का उपयोग करके वाहन स्वामियों को पार्किंग स्थिति के बारे में सही समय में जानकारी देता है। यह नवाचार पूर्ण रूप से स्वचालित होने के साथ नेविगेशन सहायता प्रदान करने में सुविधाजनक होगा। सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) के अनुरूप होने के कारण पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी मदद करेगा। इससे पार्किंग में व्यर्थ होने वाला समय बचेगा तो यूजर का तनाव भी कम होगा और जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। यह पेटेंट मंगलायतन विश्वविद्यालय के शोध और नवाचार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।