विद्यार्थियों ने मेडिकल कालेज का किया शैक्षणिक भ्रमण

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय के पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल एजुकेशन के विद्यार्थियों ने केडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और अनुसंधान केंद्र का शैक्षिक दौरा किया। शिक्षक आकाश दीप सिंह व विनोद कुमार के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने भ्रमण किया।
कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने विद्यार्थियों को भ्रमण के लिए रवाना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। विद्यार्थियों के दल के मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर वरिष्ठ संकाय सदस्यों ने चिकित्सा कार्यक्रमों, अनुसंधान सुविधाओं और अस्पताल सेवाओं का अवलोकन कराया। चिकित्साधिक्षक डा. राजेंद्र कुमार ने चिकित्सा शिक्षा के महत्व और आधुनिक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में प्रौद्योगिकी की भूमिका पर जानकारी प्रदान की। विद्यार्थियों ने एनाटॉमी म्यूजियम, फिजियोलॉजी, पैथोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी मॉलिक्यूलर रिसर्च, साइटोलॉजी और हिस्टोपैथोलॉजी प्रयोगशालाओं का दौरा भी किया। विद्यार्थियों ने संकाय सदस्यों व कर्मचारियों से प्रश्न भी पूछे। इस अवसर पर डा. अर्सी मिलक, डा. विपिन कुमार, मीनाक्षी बिष्ट आदि थे।
———-
पौधरोपण के साथ एनएसएस शिविर का हुआ समापन
मंगलायतन विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई सात द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर का समापन हुआ। जिसमें 50 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने गांव महतापुर में पौधरोपण किया। पौधरोपण का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और वृक्षों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। वहीं अन्य गतिविधियां भी शामिल थी। जिसमें स्वच्छ भारत अभियान, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा. मनीष राव अंबेडकर ने स्वयंसेवकों से भविष्य में भी ऐसे समाज सेवा कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया।

Related posts