नुक्कड़ नाटक टीबी और बीवी के माध्यम से किया जागरूक

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने सामुदायिक रेडियो नारद 90.4 एफएम, स्वयंसेवी संस्था स्मार्ट एवं राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट सात के संयुक्त तत्वावधान में गांव महतापुर में “100 दिवसीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम” के तहत नुक्कड़ नाटक किया। जिसे प्रो. प्रदीप कुमार ने लिखा एवं निर्देशित किया।
रेडियो नारद की टीम ने गांव महतापुर में टीबी उन्मूलन पर आधारित नुक्कड़ नाटक टीबी और बीवी का मंचन किया। जिसमें उन्होंने टीबी के लक्षणों तथा इलाज की प्रक्रिया को समझाया। स्वयंसेवकों ने टीबी जैसे गंभीर विषय पर हास्य के माध्यम से प्रस्तुत किया, जिसे लोगों ने खूब सराहा। इस दौरान एनएसएस की यूनिट सात के स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर लोगों को टीबी के लक्षण व इलाज की जानकारी दी। विभागाध्यक्ष डा. संतोष गौतम ने बताया कि रेडियो नारद और स्मार्ट एनजीओ साथ मिलकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं जिसके तहत रेडियो पर कार्यक्रम प्रसारित करने के साथ संगोष्ठीयां, रैली, घर घर अभियान, नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जा रहे हैं। एनएसएस यूनिट सात के कार्यक्रम अधिकारी डा. मनीष राव अंबेडकर ने कहा कि क्षय रोग के उन्मूलन में सामूहिक प्रयास जरूरी है। आयोजन में रेडियो नारद के स्वयंसेवकों यश जयसवाल, लवकुश, पूजा सिंह, सोमी, आदित्य, सुभा, विकास, नरेंद्र, क्षमा का योगदान रहा।

Related posts