विद्यार्थी साक्षात्कार के दौरान स्वयं को रखें सकारात्मक

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा साक्षात्कार कौशल विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विद्यार्थियों को पेशेवर रिज्यूम तैयार करने से लेकर साक्षात्कार के गुर बताए गए।
विशेषज्ञ जासना एजुकेशन के डायरेक्टर डा. शिवम झाम ने उद्योग जगत में विद्यार्थियों के सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी व्यक्तिगत ताकत और कमजोरी को पहचानने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके साथ ही साक्षात्कार के दौरान स्वयं को सकारात्मक तरीके से कैसे पेश किया जाए, चुनौतियों का सामना कैसे करें इस बारे में विस्तार से जानकारी दी। रिज्यूम में अपने कौशल को स्पष्ट करने के लिए अच्छे उदाहरणों का प्रयोग करने और साक्षात्कार की तैयारी के महत्व पर जोर दिया। टीएंडपी के डायरेक्टर डा. अर्शी मलिक ने आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में विद्यार्थियों को सवाल पूछने का भी अवसर दिया गया। जिसमें उनके सवालों का उत्तर देकर जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। इस अवसर पर डा. सुजीत महापात्रा, डा. विपिन कुमार, डा. शालू अग्रवाल, डा. दीपिका बांदिल, मनीषा उपाध्याय, वंशिका आदि थे। संचालन साधना शर्मा ने किया।

Related posts