जॉब की कमी नहीं है, बेहतर स्किल डेवलप करने की है आवश्यकता

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर इंजीनियरिंग एंड एप्लीकेशन के तत्वावधान में फ्यूचर टेक कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। मुख्य सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने विद्यार्थियों को स्किल डेवलपमेंट व बेहतर करियर आॅपशन के संबंध में जानकारी प्रदान की।
सी शार्प के उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता ने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विभिन्न करियर आॅपशन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज जॉब की कोई कमी नहीं है, सिर्फ बेहतर स्किल डेवलप करने की आवश्यकता है। एमसीएन सॉल्यूशन के सीटीओ भास्कर दास ने एआई व एमएल टेक्नोलॉजी पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एआई व एमएल वर्तमान में दुनिया के सामने आई सबसे नई टेक्नोलॉजी में से एक हैं। इस क्षेत्र में करियर बनाने की असीम संभावनाएं हैं। ब्लॉकचेन डेवलपर शुभांकर बनर्जी ने कहा कि ब्लॉक चेन आज की दुनिया में बहुत ही आवश्यक टेक्नोलॉजी है। आईक्यूएसी के डायरेक्टर डा. राजेश कुमार उपाध्याय ने कहा कि यह आयोजन समझौता ज्ञापन के तहत आयोजित किया गया है। भविष्य में भी छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। दो सत्रों में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को अपने प्रश्नों के माध्यम से जिज्ञासाओं को शांत करने का अवसर मिला। विभागाध्यक्ष डॉ. जावेद वसीम ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. मनोज वाष्र्णेय, लव कुमार, डॉ. लुबना, हिमांशु शर्मा, डॉ. अंकुर आदि थे।

Related posts