मंगलायतन विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा प्रेपइंस्टा के साथ मिलकर इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया। मुख्य वक्ता प्रेपइंस्टा के सह संस्थापक अतुल्य कौशिक रहें। कार्यशाला का उद्देश्य बीटेक और बीसीए के विद्यार्थियों को जॉब प्लेसमेंट के लिए तैयार करना था।
मुख्य वक्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोर्स के शुरुआत से ही प्लेसमेंट के प्रति सजग रहना चाहिए। विद्यार्थी अगर शुरुआत से ही अपनी स्किल पर ध्यान देंगे तो उसे प्लेसमेंट के लिए ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी। विद्यार्थियों में स्किल क्षमता को विकसित करने के लिए प्रेपइंस्टा और मंगलायतन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। वहीं डा. विपिन कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के बेहतर प्लेसमेंट के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यशाला को उद्देश्य विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के लिए सही मार्गदर्शन प्रदान करना है। इस अवसर पर डा. अर्शी मलिक, डा. जावेद वसीम आदि थे।