उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व प्रशिक्षण प्रदान करने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है कि मंगलायतन विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का चयन प्रतिष्ठित कंपनियों व सरकारी सेवाओं में लगातार जारी है। विश्वविद्यालय के नौ छात्र-छात्राओं को हाल ही में संपन्न हुए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान प्रतिष्ठित कंपनी इवॉल्वे आउटसोर्स में जॉब के लिए चयन हुआ है। प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 16 जनवरी को किया गया था। कंपनी प्रतिनिधि के रूप में रोहित गुप्ता व हेमंत ने चयन प्रक्रिया को पूर्ण किया।
चयनित विद्यार्थियों में भूमिका, प्रियांजलि, वंशिका अग्रवाल, राखी त्रिवेदी, सुमित, ईशु वाष्र्णेय, संकल्प श्रीवास्तव, जतिन वाष्र्णेय, कनिष्का अग्रवाल शामिल हैं। इन विद्यार्थियों को साक्षात्कार के माध्यम से अपनी प्रतिभा और कौशल दिखाने का अवसर मिला। विद्यार्थियों को बेहतर सैलरी पैकेज के साथ अपने करियर को आगे बढ़ाने का भी अवसर मिलेगा। कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने विद्यार्थियों की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा यह कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के डा. अर्शी मलिक व डा. विपिन कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को बेहतर प्लेसमेंट के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। विद्यार्थियों ने भी अपनी सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों से प्राप्त मार्गदर्शन के चलते उन्हें सफलता प्राप्त हुई है।