मंगलायतन विश्वविद्यालय के 29 विद्यार्थियों का हुआ चयन

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षा का परिणाम है कि यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को देश के प्रसिद्ध संस्थानों में बेहतरीन जॉब मिल रही हैं। विश्वविद्यालय परिसर में आकर गुजरात की बांको इंडिया लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों ने सामूहिक चर्चा तथा साक्षात्कार के माध्यम से विद्यार्थियों का चयन किया। पाठ्यक्रम पूरा होने के साथ ही जाॅब मिलने पर चयनित विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी स्पष्ट झलक रही थी। कुलपति प्रो. पीके दशोरा के साथ ही एमयू के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को बधाई दी है।
ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल की ओर से कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की गई। जिसमें यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक के 29 विद्यार्थियों का चयन जॉब के लिए हुआ। कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने कहा कि एमयू में कौशल का समावेश करके राष्ट्र की युवा पीढ़ी को विभिन्न व्यवसायों के लिए तैयार किया जाता है। जिससे विद्यार्थियों को बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर छात्रों के समग्र विकास को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी डा. विपिन कुमार ने बताया कि प्लेसमेंट के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र सकारात्मकता के साथ अपनी तकनीकी क्षमता को बढ़ाते हैं, बल्कि मानसिक रूप से भी तैयार होते हैं। प्लेसमेंट का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर शिवम उपाध्याय, अमित शर्मा आदि थे।

Related posts