पं. देबाशीष चक्रवर्ती ने संगीत से ऑस्ट्रेलिया को किया मंत्रमुग्ध

Spread the love
-मंगलायतन विश्वविद्यालय के दृश्य एवं प्रदर्शन कला विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर हैं पं. चक्रवर्ती
मंगलायतन विश्वविद्यालय के दृश्य एवं प्रदर्शन कला विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर और भारतीय शास्त्रीय स्लाइड गिटार के विख्यात कलाकार पंडित देबाशीष चक्रवर्ती ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित मेलबर्न हिंदुस्तानी शास्त्रीय महोत्सव में अपनी संगीत की कला से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके प्रदर्शनों में पारंपरिक संगीत की समृद्ध झलक दिखाई दी, जिसमें भारतीय संस्कृति की समकालीन शैलियों और लोक धुनों के साथ सहजता से मिश्रित किया गया था। महोत्सव में अपनी भागीदारी के बाद पंडित चक्रवर्ती ने ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध संगीतकारों प्रो. रॉबर्ट बर्क, स्टीव मैग्नसन, सैम इवांस के साथ मेलबर्न अंतरराष्ट्रीय जैज फेस्टिवल -2024 का हिस्सा बने। उन्होंने साथी कलाकारों के साथ भारतीय संगीत और ऑस्ट्रेलिया जैज म्यूजिक को मिश्रित करके अपना अभिनव प्रदर्शन किया। इन संगीत प्रयोगों को ऑस्ट्रेलियन संगीत प्रेमियों ने खूब सराहा।
इसके साथ ही मेलबर्न तबला स्कूल में आयोजित कार्यशाला में संगीत के विद्यार्थियों के साथ अपनी विशेषज्ञता साझा की। विद्यार्थियों को स्लाइड गिटार तकनीकों की पेचीदगियों और भारतीय संगीत के पीछे के दर्शन के बारे में जानने का अनूठा अवसर दिया। श्री चक्रवर्ती की कार्यशाला और प्रदर्शन व्याख्यान से छात्र बहुत प्रभावित हुए। वहीं, मोनाश विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ मिलकर एक आर्केस्ट्रा का संचालन किया। जिसमें भारतीय शास्त्रीय संगीत को पश्चिमी वाद्य यंत्रों के साथ प्रस्तुति दी। इस परियोजना ने न केवल उनकी कला की बहुमुखी प्रतिभा को प्रदर्शित किया, बल्कि युवा संगीतकारों के बीच एक अंतर-सांस्कृतिक संवाद को भी बढ़ावा दिया। संगीत शैलियों और संस्कृतियों को जोड़ने के उनके प्रयास सिडनी और विभिन्न स्थानों पर संगीतकारों और दर्शकों को प्रेरित करते रहते हैं। उन्हें सिडनी रेडियो में अतिथि कलाकार के रूप में आमंत्रित किया गया। मंगलायतन विश्वविद्यालय लौटने पर पं. चक्रवर्ती को मेलबर्न यात्रा की शानदार सफलता के लिए कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा व विभागाध्यक्ष डा. पूनम रानी ने बधाई दी।

Related posts