मंगलायतन विश्वविद्यालय में विश्व एनेस्थीसिया दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम विश्वविद्यालय के पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल एजुकेशन द्वारा किया गया। जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों ने भाग लिया। विशेषज्ञों द्वारा एनेस्थीसिया के विभिन्न प्रकारों, उसकी प्रक्रिया और महत्वपूर्ण भूमिका के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष मीनाक्षी बिष्ट के स्वागत भाषण से हुई। डायरेक्टर प्रो. आरके शर्मा के कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सार्थक रूप से निभा रहा है। मुख्य अतिथि मंगलायतन हॉस्पिटल के सीएमओ डा. फैज खान ने मरीज की स्थिति का मूल्यांकन और आपातकालीन स्थिति में एनेस्थीसिया के देने की प्रक्रिया साझा कीं। डा. सैयद राशिद ने बेसिक लाइफ सपोर्ट के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। विद्यार्थी वरून, मोली, सागर ने प्रस्तुतियों के माध्यम से एनेस्थीसिया के उपयोगों पर प्रकाश डाला। इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जीशान व दीपक प्रथम, दीक्षा व मोहम्मद आरिस एवं अंजली व लक्ष्मी द्वितीय, फैसल व मेघा तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा. अल्का सिंह, डा. शशांक शेखर, डा. नेहा, डा. अन्नपूर्णा, शालिनी, सलोनी, शुभम, नरेश, साक्षी, आकाश दीप, चंद्रेश, नैन्सी, सूरज, अतुल, दीपक, अतेंद्र आदि थे। संचालन साफिद खान ने किया।