मंगलायतन विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल व टीसीएस आईओएन के संयुक्त तत्वावधान में वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय ‘‘ऑपरेशन एंड सप्लाई चैन मैनेजमेंट’’ था। वेबिनार का उद्देश्य विद्यार्थियों को संचालन एवं आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन की गतिशील दुनिया में आवश्यक ज्ञान एवं अंतर्दृष्टि प्रदान करना था। कार्यक्रम में वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
वेबिनार में आईआईएम, विशाखा-पटनम के विशेषज्ञों का एक प्रतिष्ठित पैनल शामिल रहा। जिसमें सूचना प्रणाली विभाग की प्रो. नीना पांडे ने आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन पर अपने बहुमूल्य अनुभव और अंतर्दृष्टि साझा की। इंटरैक्टिव सत्र में आकर्षक प्रश्नोत्तरी दौर शामिल रहा। जिससे प्रतिभागियों को अपनी शंकाओं को दूर करने और विषय वस्तु की गहन समझ हासिल करने का मौका मिला। डा. विपिन कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय का ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल छात्रों को उनके कौशल और ज्ञान को बढ़ाने के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। टीसीएस आईओएन जैसे उद्योग के प्रतिनिधि के साथ सहयोग इस लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक है।