स्वयं सेवकों और विद्यार्थियों ने ली पंच प्राण प्रतिज्ञा

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय में राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयं सेवकों और विद्यार्थियों ने पंच प्राण प्रतिज्ञा ली। पंच प्राण प्रतिज्ञा का कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बना उन्होंने पांच संकल्पों को अपने जीवन में उतारने का प्रण लिया।
कार्यक्रम समन्वयक डा. पूनम रानी ने बताया कि पंच प्राण प्रतिज्ञा का उद्देश्य राष्ट्र प्रेम और सेवा की भावना को जागरूक करना है। इस प्रतिज्ञा ने विद्यार्थियों को अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों को समझने और निभाने की प्रेरणा दी है। डा. नियति शर्मा व डा. उन्नति जादौन ने भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने, औपनिवेशिक मानसिकता के किसी भी निशान को मिटाने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, राष्ट्र की एकता को मजबूत करने, नागरिकों के कर्तव्यों का ईमानदारी से पूरा करने का संकल्प दिलाया। विद्यार्थियों ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए संकल्प लिया कि वे अपने जीवन में इन प्रतिज्ञाओं को अपनाएंगे। कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव बिग्रेडियर समरवीर सिंह, संयुक्त कुलसचिव प्रो. दिनेश शर्मा ने कार्यक्रम के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों को जागरूक करते हैं, बल्कि उन्हें अपने देश के प्रति जिम्मेदार और सजग नागरिक बनने की प्रेरणा भी देते हैं।

Related posts