मंगलायतन विश्वविद्यालय के प्रबंधन एवं वाणिज्य संस्थान के विद्यार्थियों के समूह ने औद्योगिक एवं शैक्षणिक भ्रमण हेतु नोकिया नेटवर्क लिमिटेड एवं नोकिया सोल्युशनस का दौरा किया। समन्वयक डा. नियति शर्मा, डा. शालू अग्रवाल व डा. सुजीत कुमार रहे। संस्थान में पहुंचकर ग्लोबल हेड मंदीप शर्मा की नेतृत्व में विद्यार्थियों ने भ्रमण करते हुए उद्योग क्षेत्र के वातावरण को जाना। इस दौरान उन्होंने अपने प्रश्नों के भी समुचित उत्तर प्राप्त किए।
भ्रमण के द्वितीय सत्र में मंदीप शर्मा ने संस्था के बोर्ड रूम में शैक्षिक व्याख्यान दिया। जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को करियर की बेहतरीन शुरुआत करने के लिए मंत्र दिए। उन्होंने बताया कि आने वाला भविष्य एआई टेक्नोलॉजी का है। एआई टेक्नोलॉजी, मशीन लर्निंग आदि जटिल विषयों में पारंगत होने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि आज हम भविष्य में प्रयोग होने वाली टेक्नोलॉजी पर ध्यान देंगे तो विद्यार्थियों के साथ देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होगा। संयोजक विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव शर्मा रहे। कुलपति प्रो. पीके दशोरा, प्रति कुलपति प्रो. सिद्दी विरेशम, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, संयुक्त कुलसचिव प्रो. दिनेश शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।