मंगलायतन विश्वविद्यालय के अनुज शर्मा ने बैडमिंटन में जीता गोल्ड मेडल

Spread the love

थ गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 31 जनवरी से दो फरवरी तक यूथ गेम्स ऑल इंडिया नेशनल चौंपियनशिप का आयोजन एमकेसीएस स्पोर्टस कॉम्पलेक्स, नई दिल्ली में कराया गया था। चौंपियनशिप में देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे खिलाड़ियों के साथ ही मंगलायतन विश्वविद्यालय के बीटेक के छात्र अनुज शर्मा ने सीनियर डबल्स वर्ग में प्रतिभाग किया था।
अनुज शर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी को 21-17 से हराकर जीत दर्ज कराई। उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने अनुज शर्मा को गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कुलपति के साथ ही कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, डा. सिद्धार्थ जैन, डा. जावेद वसीम, कोच सरताज खां, लव मित्तल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related posts