पढ़ाई के साथ स्वयं को सकारात्मक रखना है जरूरी

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा शुक्रवार को वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय करियर मार्गदर्शन था। वेबिनार में बीटेक, बीसीए व बीकाॅम के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। वक्ताओं ने उन्हें भविष्य को संवारने के लिए करियर संबंधी मार्गदर्शन दिया।
मुख्य वक्ता एक्वाड सॉफ्ट कंपनी के सीईओ सुब्बाराव लिंगमगुंटा ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक सूत्र बताते हुए कहा कि करियर बनाने के लिए पढ़ाई के साथ स्वयं को सकारात्मक रखना जरुरी है। प्रगति कर रही दुनिया में इंजीनियर की आवश्यकता हमेशा बनी रहेगी। चाहे वह इंजीनियरिंग का कोई भी क्षेत्र हो। उन्होंने आगे कहा कि कॉमर्स के विद्यार्थियों के पास बहुत अवसर होते हैं, वह सीए, बैंकिंग, फाइनेंस जैसे क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी सटीक उत्तर देकर जिज्ञासा का निराकरण किया। कार्यक्रम संयोजक डा. विपिन कुमार रहे। संचालन सुजीत कुमार सिंह ने किया।

Related posts