मंगलायतन विश्वविद्यालय अलीगढ़ और उषा मार्टिन विश्वविद्यालय (रांची) के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन दो से चार फरवरी तक किया जा रहा है। आयोजन विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार में होगा। यह कार्यशाला ‘‘शैक्षिक वीडियो कार्यक्रमों का विकास’’ विषय पर आयोजित होने जा रही है। यह जानकारी मंविवि के ऑनलाइन एवं दूरस्थ शिक्षा केंद्र के निदेशक प्रो. मसूद परवेज ने देते हुए बताया कि कार्यशाला में इग्नू के प्रो. ओपी देवाल व प्रो. सीआर मूर्ती विशेषज्ञ के तौर पर शामिल होंगे। जो कि दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा में सीखने की स्थिति, मल्टीमीडिया दृष्टिकोण, दूरस्थ और ऑनलाइन शिक्षा में ऑडियो- वीडियो का महत्त्व, ऑडियो और वीडियो कार्यक्रम के लिए अकादमिक स्क्रिप्ट लेखन, कैमरे के सामने प्रस्तुति की तकनीकी बारीकियां व संपादन आदि विषयों पर चर्चा करेंगे। कार्यशाला में करीब 150 विद्वान व्यक्तिगत रूप से तथा 250 विद्वान ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे। कुलपति प्रो. पीके दशोरा व परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने बताया कि यह कार्यशाला निश्चित तौर पर शिक्षकों के लिए बेहद महत्त्वपूर्ण और उपयोगी साबित होगी।
Related posts
-
मंगलायतन विश्वविद्यालय के प्रो. जयंतीलाल जैन ने सिंगापुर में दिया व्याख्यान
Spread the loveमंगलायतन विश्वविद्यालय के प्रो. जयंती लाल जैन ने हाल ही में सिंगापुर का दौरा... -
विश्व लक्ष्मी सर्वश्रेष्ठ लाइब्रेरियन अवार्ड से डा. अशोक उपाध्याय को किया गया सम्मानित
Spread the love अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय पुस्तकालाध्यक्ष पद पर कार्यरत डा. अशोक कुमार उपाध्याय... -
मंविवि में एक पेड़ मां के नाम पहल के तहत किया पौधारोपण
Spread the love अलीगढ़। मंगलायत विश्वविद्यालय अध्ययन और अनुसंधान के साथ सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी...