नर्सेस का कार्य समर्पण व जिम्मेदारी को होता है

Spread the love

मंगलायतन विवि में मनाया गया विश्व नर्सिंग दिवस

अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय में गुरुवार को विश्व नर्सिंग दिवस मनाया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय में नर्सिंग कोर्स का स्थापना दिवस  उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। वक्ताओं ने नर्सिंग दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए नर्सेस के कार्य को सराहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलन  फलोरेंस नाइटेंगल के सामने कैंडल जलाकर किया। कुलपति ने कहा कि नर्सेस का कार्य बहुत ही समर्पणजिम्मेदारी का होता है। नर्सेज को श्रेष्ठ प्रोफेशन में सर्वश्रेष्ठ प्रोफेशन बताया गया है नर्सेज सेवा ही है जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में असंभव कार्य को संभव बनाना और जागृत करने का विश्वास जगाती है। विश्वविद्यालय में नर्सिंग की उच्चतम शिक्षा के साथ बेहतर सुविधाओं प्रदान की जाती हैंताकि यहां से जाने के बाद विद्यार्थी श्रेष्ठ नर्स के रुप में समाज  देश की सेवा कर सकें। ग्रुप रजिस्ट्रार ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने वैश्विक मान्यता के लिए विश्व भर की नर्सिंस के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य को सराहा। उन्होंने नर्सिंग कोर्स को चुनने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए बधाई दी। डीन अकेडमिक उल्लास गुरुदास ने कहा कि नर्सेस  केबल देश में बल्कि पूरे विश्व में अपनी सेवाएं देती है। कोई भी मेडिकल सर्विस बिना नर्सिंग के पूर्ण नहीं है।

मानवीय संकाय के डीन प्रो. जयंतीलाल जैन ने कोबिड महामारी के दौर में नर्सों के साहस  उनके योगदान का सराहा। परीक्षा नियंत्रक डा. दिनेश शर्मा ने विश्वविद्यालय द्वारा उच्च  गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बेहत माहौल प्रदान किए जाने के संबंध में जानकारी देते हुए संपूर्ण शैक्षणिक प्रक्रिया से अवगत कराया।

इससे पूर्व छात्राओं द्वारा मां सरस्वती वंदना  अनेकता में एकता को प्रदर्शित करते नाटक का मंचन किया। छात्रा वैशाली भारद्वाज ने फलोरेंस नाइटेंगल के जीवन पर प्रकाश डाला। अजिता ने सोलो डांस एवं अनामिका  रुचि ने अपने साथियों के साथ ग्रुप डांस की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटौरी। मंच के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपना परिचय दिया। कार्यक्रम संयोजक सुधा गौतम ने आभार व्यक्त किया। संचालन डा. नियित शर्मा ने किया। इस मौके पर डा. मनोज पटैरियाडा. अंकुर अग्रवालमनोज गुप्ताडा. राजीव शर्माडा. सिद्धार्थ जैनडा. दीपशिखा सक्सेनाडा. संतोष गौतमडा. अनुराग शाक्य, मयंक सिंह आदि थे।

 

Related posts

9 Thoughts to “नर्सेस का कार्य समर्पण व जिम्मेदारी को होता है”

  1. What To Do To Determine If You’re At The Right
    Level For Car Keys Programming 5611432

  2. 최저가격보장강남가라오케강남가라오케가격정보

  3. 최저가격보장강남가라오케강남가라오케가격정보

  4. 최저가격보장사라있네가라오케사라있네가격정보

  5. 최저가격보장선릉셔츠룸선릉셔츠룸가격정보

  6. 최저가격보장강남가라오케강남가라오케가격정보

  7. 최저가격보장강남셔츠룸강남셔츠룸가격정보

  8. 최저가격보장CNN셔츠룸씨엔엔셔츠룸가격정보

  9. 최저가격보장강남룸싸롱강남룸싸롱가격정보

Leave a Comment