मंगलायतन विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इन्नोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उभरते युवाओं को उद्यमिता, स्टार्टअप और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करना तथा आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
डीन रिसर्च प्रो. रविकांत ने स्वागत संबोधन देते हुए युवाओं में नवाचार और उद्यम कौशल विकसित करने के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता रजत मिश्रा ने स्टार्टअप की बुनियादी आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसी भी सफल स्टार्टअप की नींव एक क्रिएटिव और व्यावहारिक आइडिया पर टिकी होती है। इसके बाद स्किल, पूंजी, और उचित बिजनेस सपोर्ट का होना बेहद जरूरी है, जिससे आइडिया को जमीनी स्तर पर उतारा जा सके। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और विशेषज्ञों से सलाह प्राप्त की। इस अवसर पर असिस्टेंट कमिश्नर डीआईसी रजमान विश्वकर्मा, एजीएम जेपी जय और पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक अशोक मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम डा. विपिन कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर डा. अर्शी मलिक, डा. अरनब हुसैन, राहुल शर्मा, मौ. ओजामा आदि उपस्थित थे। संचालन अंशिका जैन और चारू गुप्ता ने किया।
युवाओं को स्टार्टअप, स्किल व आत्मनिर्भरता पर मिला मार्गदर्शन