मंगलायतन विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी विभाग में हुआ फ्रेशर पार्टी का आयोजन

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय के पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल एजुकेशन के फिजियोथेरेपी विभाग में धूमधाम से फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रति कुलाधिपति प्रो. पन्नालाल रमैया और कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने शिरकत की। कार्यक्रम में जूनियर्स ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रैंप वॉक व अन्य प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मिस्टर फ्रेशर का का खिताब राघवेंद्र को तथा मिस फ्रेशर का खिताब नुरेन को प्रदान किया गया।
प्रति कुलाधिपति ने अपने उद्बोधन में कहा कि फिजियोथेरेपी आज स्वास्थ्य सेवाओं की अनिवार्य आवश्यकता बन चुकी है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपने पेशे की वैज्ञानिकता, संवेदनशीलता और सेवा भाव को साथ लेकर आगे बढ़ें। कुलपति ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि फ्रेशर्स का जोश और वरिष्ठ विद्यार्थियों का मार्गदर्शन मिलकर एक उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण तैयार करता है। हमारा लक्ष्य विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए तैयार करना है। कार्यक्रम की सफलता पर डायरेक्टर प्रो. आरके शर्मा ने सभी अतिथियों एवं संकाय का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. केके शर्मा, डा. शशांक, डा. स्वाति गौतम, डा. दिव्या पांडेय, डा. अन्नपूर्णा, डा. अल्का सिंह, शुभम पुनेहरा, नरेश, विनोद कुमार, डा. सैयद राशिद अंदरेबी, सलोनी आदि उपस्थित रहे।

Related posts