मिस्टर फ्रेशर प्रदीप और मिस फ्रेशर बनी शिवानी

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर इंजीनियरिंग एंड एप्लीकेशन के बीटेक सीनियर विद्यार्थियों ने अपने जूनियर्स के स्वागत में भव्य फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों की प्रतिभा और उत्साह देखने लायक रहा। किसी ने मधुर गीतों से सभी का मन मोहा तो किसी ने भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर तालियां बटोरीं। वहीं जूनियर्स ने रैंप वाॅक के जरिए अपना परिचय दिया और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. पीके दशोरा, डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा, चीफ प्रोक्टर प्रो. प्रमोद कुमार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कुलपति ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में आपसी मेलजोल, आत्मविश्वास और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करते हैं। मिस्टर फ्रेशर का खिताब प्रदीप, मिस फ्रेशर शिवानी, मिस्टर परफॉर्मर कपिल, मिस परफॉर्मर दोरश और गोल्डन पेयर प्रदीप-संध्या को चुना गया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में डा. मनोज वाष्र्णेय, दिव्या माहेश्वरी, अर्शील नूर, शिवानी वाष्र्णेय शामिल रहे। विभागाध्यक्ष डा. जावेद वसीम ने अतिथियों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रो. राजेश उपाध्याय, प्रो. उदय शंकर, डा. लव कुमार, हिमांशु शर्मा, डा. नीलम सिंह, हमजा जकी, ललित किशोर, डा. मनीष राव, डा. अंकुर कुमार, सोनू शर्मा सहित संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

Related posts