अथर्वा सांस्कृतिक उत्सव और स्पोर्ट्स कोलोसियम का हुआ भव्य शुभारंभ

Spread the love

-मंगलायतन विश्वविद्यालय में खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों से गूंजा परिसर
मंगलायतन विश्वविद्यालय में चार दिवसीय स्पोर्ट्स कोलोसियम एवं अथर्वा 2025 सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों की छुपी हुई प्रतिभा को पहचान कर उन्हें अपनी योग्यता प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करना है। कार्यक्रम का उद्घाटन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रफीउद्दीन तथा मंगलायतन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के पश्चात विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उत्साहपूर्ण प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि प्रो. रफीउद्दीन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनौतियों का सामना करने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनना आवश्यक है। उन्होंने कहा हार और जीत खेल का हिस्सा हैं, लेकिन असली सफलता उसी की है जो हर परिस्थिति में आगे बढ़ता है। पढ़ाई के बाद जहां भी जाओ, लीडर बनकर जाओ एसी क्षमता अपने अंदर विकसित करने की आवश्यकता है। कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह मंच विद्यार्थियों के कौशल और दक्षता को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा यह वह पहला कदम है जहां से आप अपनी प्रतिभा को पहचानना शुरू करते हैं। पूरे उत्साह से भाग लें, सीखने का आनंद लें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।


कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने विद्यार्थियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह का उदाहरण देते हुए हुए कहा कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कभी पीछे नहीं हटना चाहिए। बिना किसी भय के पूर्ण आत्मविश्वास के साथ जो लोग ईमानादारी के साथ भागीदारी करते हैं उनकी निश्चय ही जीत होती है। डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित सांस्कृतिक, खेलकूद और क्लब गतिविधियां विद्यार्थियों की क्रिएटिविटी, फिजिकल स्ट्रेंथ और टीमवर्क को विकसित करने में सहायक होंगी। छात्र गतिविधि निदेशक डा. पूनम रानी ने मुख्य अतिथि का परिचय कराया। कुलसचिव ने विद्यार्थियों को खेल भावना व ईमानदारी के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा तथा प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत सहित अनेक संकाय सदस्य उपस्थित रहे और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।
स्पोर्ट्स कोलोसियम के तहत क्रिकेट, बैडमिंटन, दौड़, लंबी कूद, शॉटपुट, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, खो-खो और योग जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। वहीं अथर्वा सांस्कृतिक उत्सव के अंतर्गत डिपार्टमेंट ऑफ विजुअल एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स द्वारा लाइट वोकल सोलो व ग्रुप सॉन्ग, कला विभाग और इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च द्वारा क्लासिकल, सेमी-क्लासिकल और फोक डांस प्रस्तुत किए गए। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित थिएटर प्रतियोगिता (वन एक्ट प्ले) ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम स्थल पर विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। दर्शक दीर्घा में बैठे छात्र-छात्राएं अपने साथियों का उत्साहवर्धन करते नजर आए। विश्वविद्यालय परिसर पूरे दिन उमंग और उल्लास से सराबोर रहा।

Related posts